अच्छी ख़बर: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चमोली के शिव सिंह को डिजिटल वॉलिंटियर अवार्ड से किया सम्मानित।
*उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चमोली के शिव सिंह को डिजिटल वॉलिंटियर अवार्ड से किया सम्मानित*
गोपेश्वर।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से चमोली के निवासी शिव सिंह को सोशल मीडिया पर साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता फैलाने हेतु डिजिटल वॉलंटियर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
गोपेश्वर महाविद्यालय के पूर्व छात्र शिवसिंह समाज में सही सूचना प्रदान कर जनता को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। शिवसिंह चमोली जिले के दुर्मी गांव के निवासी हैं। उनका कहना है कि समाज में आजकल झूठी सूचनाओं को काफी अधिक कॉपी-पेस्ट करके फॉरवर्ड किया जा रहा है जिससे अफवाहें फैल रही हैं और लोगों को गलत सूचनाएं भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जितना सदुपयोग हो रहा है उससे कहीं गुना अधिक गलत तरीके से भी प्रयोग किया जा रहा है जो कि समाज के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
शिव सिंह को यह पुरस्कार प्राप्त होने पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. स्वाति नेगी, मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी आदि ने खुशी जताई।