अच्छी ख़बर: राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर को मिली पोस्ट ग्रेजुएट की स्वीकृति, एमएससी नर्सिंग में 25 सीटों पर होगा दाखिला
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
सीमांत जनपद चमोली के गोपेश्वर पटियालधार में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज को पोस्ट ग्रेजुएट नर्सिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे संस्थान के प्राचार्य डॉ ममता कपरूवाण ने जानकारी देकर बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट में संस्थान को 25 सीट एमएससी नर्सिंग की मिली हैं जिनमें कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, मेंटल हेल्थ नर्सिंग, ऑब्स एंड गनायेक, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मेडिकल सर्जिकल सहित सभी डिपार्टमेंट को पाँच पाँच सीट मिली हैं।साथ ही बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बिल्डिंग एवं फैकल्टी के लिये रेसिडेंस बनाने की परमिशन भी मिल चुकी है ।
आपको बता दें कि 2016 में राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार गोपेशर की स्थापना हुई थी। भवन निर्माण न होने के कारण प्रारंभिक 2 वर्ष राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी में छात्रों का अध्यापन कार्य चलाया गया। उसके बाद 2018 से राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में विधिवत अध्ययन अध्यापन कार्य किया जा रहा है। संस्थान में अभी तक चार बैच बीएससी नर्सिंग पूर्ण कर चुके हैं एवं देश एवं विदेश में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं । संस्थान के छात्रों ने अध्यापन में अभी तक २ गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है ये मेडल्स उनको माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा दिया गया है।
सीमांत छेत्र में संस्थान होना एवं बेहद कम नर्सिंग फैकल्टी होने के बाद भी छात्रों का १००% प्लेसमेंट होना अपने आप में शिक्षक एवं छात्रों के लिए गर्व की बात है। संस्थान की प्राचार्य डॉ ममता कपरवान द्वारा माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत एवं अधिकारियों को सीमांत क्षेत्र में एमएससी नर्सिंग खोलने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है ।