अच्छी खबर: जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सीटी स्कैन सेवा हुई शुरू, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
सीमांत जनपद चमोली के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सीटी स्कैन सेवा हुई शुरू, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
सीमांत जनपद चमोली के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में वर्षों से की जा रही सीटी स्कैन की मांग पूरी हो गई है। अब जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में लोगों के लिए सीटी स्कैन सेवा उपलब्ध हो गई है। जिसके बाद में क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
जनपद वासियों की वर्षो से मांग थी कि सीमावर्ती जिले में सीटी स्कैन की सुविधा मिले जिससे यहां के लोगो को देहरादून ना जाना पड़े। लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और महेंद्र भट्ट का आभार प्रकट किया।