अच्छी ख़बर: चमोली के विनय कुंवर बने पुलिस उपाधीक्षक, क्षेत्र में खुशी की लहर
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
वर्तमान में महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी के पद पर है कार्यरत
दशोली ब्लॉक के लासी गांव के विनय कुंवर ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक का पद हासिल किया है। उनके डीएसपी बनने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विनय कुंवर की इस बड़ी सफलता से उनके माता-पिता को गर्व है। विनय कुंवर के पिता पुलिस उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत हैं। विनय परिवार में सबसे छोटा है। उनका बड़ा भाई भोला कुंवर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत केदारनाथ मंदिर में कार्यरत हैं।
विनय कुंवर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की। इसके बाद कक्षा 6 से 8 वीं तक की पढ़ाई आदर्श विद्या मंदिर कोठियालसैण से करने के बाद 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। इसके बाद विनय कुंवर ने 2022 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर समीक्षा अधिकारी बने। वर्तमान में विनय कुंवर महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।