राजकीय इंटर कॉलेज मेलखेत में बड़े धूम धाम से मनाया गांधी एवं शास्त्री जयंती।*
*राजकीय इंटर कॉलेज मेलखेत में बड़े धूम धाम से मनाया गांधी एवं शास्त्री जयंती।*
देवाल।
आज 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मेलखेत (देवाल) में प्रातः काल विधिवत रूप से झण्डा रोहण किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। ततपश्चात बच्चों के द्वारा गांधी जी के भजन वैष्णव ज़न… रघुपति राघव राजा राम आदि गाये गए। विद्यालय के छात्र-छात्रों को विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बच्चों ने भी रुचि रखते हुए अपने साथियों को इस पर्व के बारे में बताया। बच्चों ने बापूजी और शास्त्री जी पर अपनी कविता भी व्यक्त किया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत किये गए। पूरे विद्यालय परिवार ने गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने की शपथ ली। समय समय पर बच्चों के महापुरुषों के जीवन पर आधारित बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ।