जिंदगी: यहां आज भी गाड़ी में नही बल्कि डंडी-कंडी के सहारे बीमार और गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया जाता अस्पताल।*

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।

दशोली ब्लॉक के सुदूर वर्ती क्षेत्र ग्राम पाणा आज भी सड़क सुविधा बहुत दूर है। ऐसे में यहां के लोगों का जीवन कठिनाइयों से भरा है। देर रात को एक बुजुर्ग व्यक्ति मकर सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई। स्वास्थ्य सुविधा न होने कारण ग्रामीणों ने भारी बारिश बीच बीमार व्यक्ति को डंडी कंडी के सहारे 8 किमी पैदल दूरी तय कर सड़क मार्ग पगना तक पहुंचाया। जिसके बाद वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया।

ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा न होने कारण उनके सामने 60 किमी दूर जिला अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एक चुनौती खड़ी हो गई। क्योंकि देर रात से लगातार बारिश जारी है। ऐसे में बीमार व्यक्ति को डंडी कंडी के सहारे 8 किमी की पैदल दूरी तय सड़क मार्ग तक पहुंचाना किसी कड़ी परीक्षा से कम नही थी।

इसके बावजूद ग्रामीणों ने भारी बारिश के बीच बीमार व्यक्ति को डंडी कंडी के सहारे 8 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर पगना तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक ओर देश आजादी का 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, वही हमारे गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण बीमार और गर्भवती महिलाओं को डांडी कांडी के सहारे 8 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर सड़क मार्ग तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती रहती है। इस बीच यदि तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो जाती है तो बीमार और गर्भवती महिलाएं रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

इस अवसर पर मोहन, गौहर सिंह, शिव सिंह, भीम सिंह, कान सिंह, देवेंद्र सिंह, अंशुल सिंह, ताजबर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कैलाश पंवार, शिव सिंह फर्सवाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *