मायापुर में बरसाती नाला उफान पर, आवासीय मकान आए खतरे की जद में, दहशत में लोग

Oplus_131072
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
पीपलकोटी(चमोली)।
जनपद में पिछले 12 घंटो से लगातार बारिश जारी है। वही पहाड़ों में बारिश अपना कहर भरपा रही है। लगातार बारिश के चलते मायापुर में बरसाती नाला ऊफान पर आ गया, जिससे 1 दर्जन से अधिक आवासीय मकानों को खरता बना हुआ है। स्थानीय लोगों बताया कि सुबह से गदेरा ऊफान पर है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ।
उनका कहना है कि बमेठी गांव की सड़क का मलबा एक स्थान पर डाला गया है जिससे पानी के साथ मलबा लोगो के घरों में आ रहा है। उन्होंने बताया कि इसके डर से लोग रात को सो भी नही पा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी शासन प्रशासन से यह मांग है कि इस जगह पर स्थाई नाला बनाया जाए जिससे बरसात में पानी एक ही जगह डायवर्ट किया जा सके। लेकिन अभी तक इस ओर कोई भी कार्यवाही नही हुई है।