*यमुनोत्री धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी, दिए आवश्यक निर्देश।*
*कपाटोद्घाटन के बाद यमुनोत्री धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुचे DM और SP।*
सरल,सहज एवं सुव्यवस्थित यात्रा के दिए निर्देश
उतरकाशी। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विश्वप्रसिद्ध यमुनोत्री धाम एवं गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही प्रदेश में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो गयी है, तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा,सुविधा एवं यात्रा के सकुशल संचालन हेतु इस बार भारी संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।
कपाट खुलने के बाद आज दिनांक 23.04.2023 को जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग/सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। तीर्थ यात्रियों की हर सम्भव मदद करने के दिये निर्देश
इस दौरान SDM बड़कोट श्री जितेंद्र कुमार, सी0ओ0 बड़कोट श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री गजेंद्र दत्त बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।