जिला पंचायत अध्यक्ष को पद से हटाने जाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन। राज्यपाल को जिलाधिकारी के द्वारा भेजा ज्ञापन।


चमोली: सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को उनके पद व अधिकारों से हटाए जाने के आदेश के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ग्रहण किया तो वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है वही राजनीतिक द्वेष भावना से ओतप्रोत होकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी को लेकर उनका कहना है कि 2011-12 में नंदा लोग जात यात्रा को लेकर जिस तरह के आरोप उन पर लग रहे हैं, वह सभी तत्कालीन अलग-अलग जिलाधिकारियों ने जांच कर इसमें कोई भी वित्तीय अनियमितता ना होने की बात कही है साथ ही उनका कहना है कि वह इस लड़ाई को अब न्यायालय में जाकर लड़ेंगे। जब तक रजनी भंडारी के साथ न्याय नहीं हो जाता है तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान योगेंद्र सिंह, उषा रावत, सन्दीप झींकवान, सूर्या पुरोहित, आंनद सिंह पंवार, रेजा चौधरी, धीरेंद्र गडोरिया सुमित असवाल,भगत कुमार, यशवंत बर्तवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *