राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली के खेल मैदान में संकुल स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चंदोला।
राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली के खेल मैदान में चल रही प्राथमिक तथा जूनियर वर्ग की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का संकुल समन्यवक थराली रणजीत सिंह गुसांई की अध्यक्षता में संपन्न हो गया हैं, इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल महत्वपूर्ण हैं, खेल से शरीर स्वस्थ व मन भी प्रसन्न रहता हैं, आज के माहौल में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ ज्यादा है, इसलिए अभिभावकों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे खेल में भी प्रतिभाग करने चाहिए, जिस से छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो।
उन्होंने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर के 31विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया, वहीं जूनियर बालक वर्ग में राजकीय जूनियर हाई स्कूल जूनिधार का सागर व्यक्तिगत चैंपियन रहा और राजकीय जूनियर हाई स्कूल जूनिधार की बालिका वर्ग में कुमारी प्रमिला चैंपियन रही, प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सागर, दिव्यांशु,प्रिंस चंदोला क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
सुलेख जूनियर वर्ग हिंदी मे अनामिका जूनियर हाई स्कूल सूना प्रथम, मोहित राजकीय जूनियर हाई स्कूल सूना द्वितीय, रिया पिंडर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल थराली तृतीय रही, अंताक्षरी जूनियर वर्ग में राजकीय जूनियर हाई स्कूल सूना प्रथम रही, अंताक्षरी प्राथमिक वर्ग राज्य की आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली (प्रथम) से अमन पुरोहित प्रथम, मयंक देवराडी द्वितीय, मोहित तृतीय रहे।
इस अवसर पर घनश्याम तिवारी, जयवीर सिंह,उमेश सती,किरण पुरोहित, मंजू गुसाई,पंकज पुरोहित, अवतार सिंह रावत,उमा उनियाल, समरीन सिद्दीकी, प्रमोद जोशी, बद्री प्रसाद पुरोहित,भानु प्रकाश रावत आदि मौजूद थे।