चमोली के नवनियुक्त डीएम संदीप तिवारी ने संभाला पदभार।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
चमोली में नवनियुक्त जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी ने शनिवार, 07 सितंबर,2024 को कार्यालय पहुँचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त जिलाधिकारी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कोषागार का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी 2017 यूके बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंधक निदेशक और नैनीताल जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पद पर कार्यरत रहे।