*खोया फोन लौटाकर व बिछडों को मिलाकर पुलिस ने लौटायी उदास चहेरों पर मुस्कान।*

बदलता गढ़वाल: *खोया फोन लौटाकर व बिछडों को मिलाकर पुलिस ने लौटायी उदास चहेरों पर मुस्कान।*
गोपेश्वर। आज दिनांक 07.08.23 को महिला पीआरडी दीपा को गोपीनाथ मंदिर में ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल फोन मिला। सावन को सोमवार होने के कारण मन्दिर में अत्याधिक श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण फोन स्वामी को ढूँढना काफी मुश्किल था। महिला पीआरडी द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए ड्यूटी में नियुक्त अन्य पुलिस कर्मियों व मन्दिर समिति को सदस्यों को उक्त संबंध में अवगत कराया गया तथा स्वयं मन्दिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से पूछताछ की गयी तो काफी ढूँढखोज के पश्चात उक्त मोबाइल फोन पंडित श्री विजय भट्ट जी का होना पाया गया। जिसके पश्चात मोबाइल फोन को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
👉 सुभाष नगर बलिया उत्तर प्रदेश से श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु आये उज्जवल कश्यप पुत्र मोनू कश्यप माणा गांव घूमने के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गये। जहां ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उनके परिजनों की काफी ढूँढखोज की गयी लेकिन परिजनों का कुछ पता न चलने पर पुलिस कर्मी उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली श्री बद्रीनाथ लेकर आये। जिसके पश्चात थाना ग्रुप में सूचना प्रेषित कर उनके परिजनों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उन्हें तत्काल कोतवाली श्री बद्रीनाथ लाने हेतु अवगत कराया गया। काफी ढूँढखोज के पश्चात परिजनों के मिलने पर उन्हें कोतवाली श्री बद्रीनाथ लाकर उज्जवल कश्यप को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का आभार प्रकट कर सहृदय धन्यवाद किया गया।