ब्रेकिंग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली और नंदप्रयाग के बाधित होने से कोठियालसैण-नंदप्रयाग वैकल्पिक मार्ग से हो रही से वाहनों की आवाजाही।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
शुक्रवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पुरसाडी और होमटाउन होटल परथाडीप में भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया था। हालांकि प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। मलबा अधिक होने के करना मार्ग को सुचारू करने में और अधिक समय लग रहा है जिससे थाना चमोली द्वारा यातायात को कोठियालसैण नंदप्रयाग मार्ग द्वारा भेजा जा रहा है। आपको बता दे कि इन दिनों जनपद में लगातार बारिश जारी है जिससे नेशनल हाइवे जगह जगह बाधित हो रहा है और मार्ग खोलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।