ब्रेकिंग: यहां नवोदय विद्यालय के टीन फैब्रिकेटेड भवन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गैरसैंण।
आज सुबह लगभग 03:45 पर थाना गैरसैंण पर सूचना मिली कि गैरसैंण स्थित नवोदय विद्यालय के टीन फैब्रिकेटेड भवन मे भीषण आग लग गई है।
सूचना पर गैरसैंण थाना पुलिस और फायर यूनिट गैरसैंण तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। छात्रों और कर्मचारियों को रेसक्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आग स्कूल के एक भंडारण कक्ष से शुरू हुई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसने इमारत के एक बड़े हिस्से को अपने चपेट में ले लिया था। आग से स्टोर में रखा खेल सामान, बच्चों के रजाई-गद्दे और बिस्तर जलकर राख हो गए हैं।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा है।