बड़ी खबर: हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर कालाबाजारी व ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर कालाबाजारी व ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा इन दिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस वर्ष भी केदारनाथ में रिकॉर्ड से भी अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये। बाबा केदार के लिए हेलीकॉप्टर से भी श्रद्धालु यात्रा करते हैं। वही इस बीच मे हेलीकॉप्टर के टिकट दिलाने और कालाबाजारी करने वाले गिरोह शुरू से इस क्षेत्र में सक्रिय रहत्व हैं। इसी क्रम में आज रुद्रप्रयाग पुलिस ने टिकट दिलाने के नाम पर ठगी और कालाबाजारी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरणः-

1. करन भरत चन्द्रानी निवासी 401 लेक व्यू 02 रायल पाम्स गोरे गॉंव, ईस्ट मुम्बई हाल संचालक सैनिक होटल धानी (फाटा)

2. सोनू उर्फ अमित ओबेराय पुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी निवासी डीएसपी चौक, नियर पेट्रोल पंप बडोवाला, देहरादून।

3. संतोष दुखरण पाण्डे पुत्र श्री दुखरन पाण्डे, निवासी 46 डी, अश्विन नगर, दिवानमान, डी0जी0 वसई रोड़ वेस्ट थाना मानिकपुर उमेले पालघर, महाराष्ट्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed