बड़ी ख़बर: नशे के विरुद्ध चमोली पुलिस की बड़ी , 01 किलो 424 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर(चमोली)।

आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद भर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वही कोतवाली चमोली पुलिस और एसओजी चमोली की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद की है।

कोतवाली चमोली पुलिस एसओजी चमोली द्वारा शुक्रवार को नंदप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे एक व्यक्ति को संगम होटल के पास रोका गया। जिसके बाद युवक की तलाशी के दौरान, अभियुक्त नंदन सिंह पुत्र स्व0 अब्बल सिंह निवासी ग्राम सुनाली कोट कण्डारा प0वृ0 मंगरोली जनपद चमोली के कब्जे से 1 किलो 424 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली चमोली में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 47/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2,84,800 रुपये आंकी गई है,

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed