बड़ी ख़बर: 07 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

ब्रेकिंग: चेकिंग के दौरान 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम व पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में दिनाँक- 12/09/2023 को कोतवाली चमोली व एसओजी चमोली टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान समय करीब 9.45 बजे दो व्यक्तियों (1) नीरज पुत्र याद राम सैनी निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर (2) अक्षय कुमार पुत्र करण सिंह करण सिंह निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को वाहन संख्या UK 19 C -1081 में परिवहन कर ले जाई जा रही 07 पेटी अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली चमोली में मुकदमा अपराध संख्या-35/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन संख्या उपरोक्त को सीज किया गया।

अभियुक्तों का नाम-पता
(1) नीरज पुत्र याद राम सैनी निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर
(2) अक्षय कुमार पुत्र करण सिंह करण सिंह निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

बरामद माल-
07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब।

मु.अ.सं.- 35/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम।

पुलिस टीम-
1- हे0कां0 लक्ष्मण सिंह ( कोतवाली चमोली)
2- कां0 बनवीर सिंह ( कोतवाली चमोली)
3- कां0 रविन्द्र कुमार ( कोतवाली चमोली)
4- कां0 विमल सिंह ( कोतवाली चमोली)
5- कां0 आशुतोष तिवारी ( एसओजी)
6- कां0 रविकांत आर्य (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *