तुंगनाथ में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

जिला युवा कल्याण विभाग जनपद चमोली के सौजन्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के पचास स्वयंसेवियों ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ धाम में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि उच्च हिमालय में स्थित बुग्याल क्षेत्र काफी संवेदनशील होते हैं इसलिए यहां पर प्लास्टिक कचरा पर प्रतिबंध लगना चाहिए।


साहसिक अभियान के संयोजक युवा कल्याण अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत इस बार चोपता, तुंगनाथ, चंद्रशिला ट्रेक को चुना गया है ताकि वहां पर आने वाले तीर्थयात्री पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील हो सके।

अभियान के तहत स्वयं सेवियों ने चोपता से तुंगनाथ होते हुए चंद्रशिला तक बिखरे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का वृहद मात्रा में एकत्रीकरण किया एवं निस्पादन हेतु जमा कूड़े को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर को जमा किया।

अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने स्वच्छता शपथ ली एवं तीर्थयात्रियों से तीर्थों में सफाई बनाए रखने का आव्हान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ बंदना लोहनी, डॉ डीएस नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ गुंजन माथुर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनीष रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed