बद्रीनाथ हाइवे पीपलकोटी भनेरपानी में यातायात हेतु हुआ सुचारू।
ब्रेकिंग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी भनेरपानी में यातायात हेतु हुआ सुचारू, लोगो ने ली राहत की सांस।
चमोली। कल दिनांक 15 अगस्त 2023 को भारी वर्षा के कारण श्री बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी (पीपलकोटी) में रोड का कुछ हिस्सा वॉश आउट हो गया जिसको सुचारु करने के लिए कल से ही युद्ध स्तर पर कार्य चलाया गया।
पुलिस टीम और NH की कड़ी मशकत के बाद मार्ग यातायात हेतु सुचारू हो गया है जिससे वहाँ फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।