बुरी ख़बर: धूमाकोट से रामनगर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौत की ख़बर।

Oplus_131072
बदलता गढ़वाल न्यूज,
अल्मोड़ा।
पौड़ी के धुमाकोट से सोमवार सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहां धूमाकोट से रामनगर जा रही बस मरचूला के पास सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 45 से अधिक लोग सवार बताये जा रहे हैं। जिसमे से 1दर्जन से अधिक लोगो की मौत की खबर सामने आ रही हैं। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक बस चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं। पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक धूमाकोट के गोलीखाल क्षेत्र से रामनगर जा रही गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स की बस UK- 12PA0061 मरचूला के पास कूपी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर राहत बचाव दल की टीमे मौके पर पहुंच गई हैं।घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए राहत बचाव कार्यों में जुटे अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लानें के निर्देश दिए हैं।साथ ही गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट करने के आदेश भी सीएम के द्वारा दिए गयें हैं।