सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए 13 सितंबर को “आयुष्मान भवः” कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा।
चमोली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सभी लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए 13 सितंबर,2023 को ‘‘आयुष्मान भवः’’ कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिले में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेते हुए अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। एसीएमओ डॉ अभिषेक गुप्ता ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अन्तर्गत ‘‘आयुष्मान आपके द्वार’’, ’’आयुष्मान मेला’’ और ‘‘आयुष्मान सभा’’ का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम सभा में छूटे हुए सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान मेला के तहत 17 से 23 सितंबर तक प्रत्येक ग्राम सभा में 30 से अधिक उम्र के लोगों में गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। आयुष्मान सभा के तहत 02 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम सभा में बैठक की जाएगी। ऐसी ग्राम सभा जिनमें शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए है और विभिन्न प्रकार के रोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली गई है, उन ग्राम सभाओं को आयुष्मान ग्राम सभा का दर्जा प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा। आयुष्मान भव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान पखवाड़ा के साथ ही अंग दान करने की शपथ भी ली जाएगी।