तलवाड़ी महाविद्यालय में ” जैव विविधता” विषय पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित।

बदलता गढ़वाल न्यूज़,
थराली/नवीन चंदोला।

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के लालबहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम में “पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य के लिए जैव सक्रिय यौगिकों की आपूर्ति के रूप में पौधों की “जैव विविधता” विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के प्रथम दिवस बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर वी. एन.खाली प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा अगर मानव जीवन बचाना है, तो पर्यावरण का संरक्षण करना अति आवश्यक है,अधिक से अधिक पौध रोपण कर अपनी तथा आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करना होगा, ताकि हमें स्वच्छ हवा -पानी उपलब्ध हो सके.

वहीं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता “मैंती आंदोलन” के जनक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा आज जिस प्रकार तेजी से ग्लेशियर पिघलते जा रहे हैं, हमें ग्लेशियरों को बचाना होगा, आए दिन ग्लेशियर ग्लोबल वार्मिंग के चलते पीछे की और जा रहे हैं, जो एक संकट का विषय है, जंगलों में लगने वाली आग तथा अधिक मात्रा में पेड़ पौधों के कटान के कारण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जंगलों में लगने वाली आग पर अंकुश लगाया जा सकता हैं।

इस अवसर पर प्रधान दीपा देवी, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण, सरपंच महिपाल सिंह रावत, डॉ अनुज कुमार, सुनील कुमार,मोहित उप्रेती,,डॉ निशा ढोडियाल,,डॉ पुष्पा रानी,डॉ सुधा राणा,डॉ जमशेद अंसारी,डॉ सुनीता भंडारी, डॉ संतोष पंत, डा. शंकर राम, डॉ सुनील कुमार , आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.योगेंद्र चंद्र सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ.प्रतिभा आर्य, डॉ ललित जोशी, डॉ नीतू पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया,कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed