पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में शिक्षा, सूचना और संचार की भूमिका विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योर्तिमठ(चमोली)।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के तत्वावधान में आज *पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में शिक्षा, सूचना और संचार की भूमिका* विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज ज्योतिर्मठ के सभागार में हुआ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद और पूर्व कुलपति श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने विषय पर विस्तार के साथ और सरल भाषा में अपना व्यक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को सजग और संवेदनशील करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जा सकती है। बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए ज्योतिर्मठ की नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी शाह ने कहा कि ज्योतिर्मठ हमेशा से ही पर्यावरण चेतना की भूमि रही है और भविष्य में भी इस नगरी के पास देश दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अतुल सती, टी एच डी सी के अपर महाप्रबंधक जिंतेंद्र सिंह, पत्रकार क्रांति भट्ट, थानाध्यक्ष ज्योतिर्मठ डी.एस. पँवार और प्रेस क्लब चमोली के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने संबोधित किया और इस महत्वपूर्ण विषय पर सामाजिक विमर्श की सराहना की। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने स्वागत उद्बोधन किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नंदन रावत ने महाविद्यालय का परिचय और आयोजन सचिव डॉ. जी. के. सेमवाल ने उपस्थित अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों , शोधार्थियों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. विश्वपति भट्ट, डॉ. नवीन कोहली , डॉ. नवीन कोहली, डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. मोनिका सती, श्री किशोरी लाल, श्री राहुल तिवारी, डॉ. मुकेश चंद्र , रणजीत राणा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर से 40 शोधार्थी दो दिनों में अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे और इस समूचे विमर्श को एक रिपोर्ट और पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा और महत्वपूर्ण सुझावों/सिफारिशों को सरकार को प्रेषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed