गोपेश्वर: अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठ हुई आयोजित।।

अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की हुई बैठक।
गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वास के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की गई समीक्षा।
गोपेश्वर।
अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई। जिसमें गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियों के पुनरुद्धार, संरक्षण, मरम्मत और पुनर्वास के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने नमामि गंगे द्वारा निर्मित सभी एसटीपी जल संस्थान को हैंडओवर की कार्रवाई करने, औद्योगिक संस्थान कालेश्वर और अन्य प्राइवेट एसटीपी का संयुक्त रूप से तकनीकी निरीक्षण के निर्देश दिए। एसटीपी में सीवेज ट्रीटमेंट के बाद बचे कीचड़ (स्लज) का इस्तेमाल खाद बनाने में और एनजीओ या किसी संस्था के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने को कहा। नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूडा क्लेक्शन व सोर्स सेग्रिगेशन पर विशेष फोकस करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।