देवाल विकासखंड के सरकोट गांव में देर शाम आधी-तूफान से आवासीय मकान के ऊपर गिरा पेड़, 1 युवती गम्भीर घायल।
देवाल विकासखंड के सरकोट गांव में देर शाम आधी-तूफान से आवासीय मकान के ऊपर गिरा पेड़, 1 युवती गम्भीर घायल।
देवाल।
पहाड़ो में आग और गर्मी के बाद हर रोज शाम को आंधी-तूफान अपना कहर भरपा रहा है। कल देर शाम आंधी तूफान से दूरस्थ विकास खण्ड देवल के ग्राम पंचायत सरकोट में मोहन राम के मकान के ऊपर एक विशाल पेड़ गिरा। पेड़ गिरने की सूचना ग्राम प्रधान सुनीता तिवारी द्वारा दी गई।
आवासीय मकान में रह रही एक युवती को गम्भीर चोट आई है, जिसका उपचार बागेश्वर हॉस्पिटल में चल रहा है । जबकि चार अन्य लोगो को हल्की चोट लगी लगी थी। देवाल ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने सरकोट जाकर परिजनों का हालचाल जाना एवं हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। इसके साथ ही वन विभाग मकान के ऊपर गिरे पेडों को हटाने का कार्य कर रहा है।