राजकीय इण्टर कॉलेज कर्णप्रयाग में पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तम्बाकू नियन्त्रण पर जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
कर्णप्रयाग। राजकीय इण्टर कॉलेज कर्णप्रयाग में पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तम्बाकू नियन्त्रण पर जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत जनपद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से आज 23/02/2023 को *राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग* में तम्बाकू नियन्त्रण पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को तंबाकू नियंत्रण एवं कोटपा अधिनियम की जानकारी दी गयी। तंबाकू नियंत्रण की जानकारी देते उन्होंने कहा कि तंबाकू से कई जानलेवा बीमारी होने का खतरा होता है। समाज विशेषकर युवा वर्ग जानकारी के अभाव में तंबाकू उत्पाद को अपनाकर बीमारी से ग्रसित हो रहे है कहा की तंबाकू उपयोग एक लत के अलावा कुछ भी नहीं है, जिस पर आत्मविश्वास के साथ नियंत्रण करने का प्रयास किया जाए तो आसानी से सभी प्रकार के नशे की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। लोगों को बीमारियों से बचाना उन्हें जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ हर जागरुक नागरिक का कर्तव्य है। छात्रों को जागरूक करते हुए धूम्रपान के प्रकारों का जिक्र करते हुए मादक पदार्थ सेवन करने वाले कैसे प्रभावित होते हैं यह भी बताया। तंबाकू मुक्त भविष्य के लिए सभी को आगे आना होगा। बीडी, सिगरेट, तंबाकू व शराब से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी ।