ब्रेकिंग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग में पहाड़ी से मलबा आने से हुआ बाधित।
ब्रेकिंग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग में पहाड़ी से मलबा आने से हुआ बाधित, वाहन चालकों एवं राहगीरों ने स्वयं मार्ग खोलने का लिया जिम्मा।
चमोली जनपद में विगत 3 दिनों से लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दप्रयाग में पहाड़ी से मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। जिससे यातायात भी बाधित हो गया।सम्बंधित विभाग से सम्पर्क करने के बाद बाद भी 2 घन्टे तक मशीन नही पहुंची। जिसके बाद वाहन चालको व राहगीरों ने खुद ही सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।