जोशीमठ: राजस्थान से गुमशुदा युवक को चमोली पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
राजस्थान से गुमशुदा युवक को चमोली पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
जोशीमठ(चमोली)।
दिनांक 03.02.24 को थाना साण्डवा जिला चूरू राजस्थान पुलिस द्वारा कोतवाली जोशीमठ को सूचना दी गयी की उनके स्थानीय थाना साण्डवा पर वादी भंवर लाल निवासी इयारा राजस्थान द्वारा अपने पुत्र सुनील तिवाड़ी उम्र-19 के गुमशुदा होने संबंधी गुमशुदगी दर्ज करायी गयी है। गुमशुदा उपरोक्त की मोबाइल लोकेशन थाना जोशीमठ जनपद चमोली बतायी आ रही है। जिस संबंध में थाना साण्डवा पुलिस द्वारा कोतवाली जोशीमठ से सहायता की अपेक्षा की गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा उपरोक्त के फोटो, मोबाइल नम्बर व अन्य जानकारी प्राप्त कर थाना क्षेत्रान्तर्गत ढूँढखोज प्रारम्भ की गयी। जोशीमठ पुलिस के अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा सुनील तिवाड़ी को नन्दा देवी होटल जोशीमठ से सकुशल बरामद कर लिया गया। जिसे आज दिनांक 04.02.2024 को राजस्थान पुलिस एवं उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा पुत्र के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का आभार जताया गया।