पीपलकोटी: किरुली गांव में पांडव नृत्य के आठवें दिन निकाली जल यात्रा, पांडवों ने अलकनंदा नदी में स्नान कर किया महाराजा पांडू का श्राद्ध।
पीपलकोटी: पांडवों ने अलकनंदा नदी में स्नान कर किया महाराजा पांडू का श्राद्ध।
पांडव ने अलकनंदा में किया स्नान
पांडवों ने अपने पिता को दिया तर्पण
पीपलकोटी : दशोली ब्लाक के किरूली गांव में आयोजित पांडव आयोजन के अंतर्गत आज पांडवों ने अलकनंदा के तप पर स्नान किया।
इस दौरान पांडवों ने महाराजा पांडू का श्राद्ध किया। नकुल ने अपने पिता पांडु को तर्पण दिया। स्नान के दौरान पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों का भी शुद्धिकरण किया। नदी स्नान के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और ध्याणियां पहुंची। पांडवों व भक्तों ने किरूली गांव से अलकनंदा नदी तक पैदल यात्रा की।
इस अवसर पर दर्शन सिंह फरस्वाण, जमन सिंह फरस्वाण, अब्बल सिंह बिष्ट, सब्बल सिंह फरस्वाण, शिशुपाल सिंह झिंक्वाण, शिशुपाल सिंह फरस्वाण, अजय फरस्वाण, राजेन्द्र सिंह फरस्वाण, सुजान सिंह फरस्वाण, कलम सिंह बिष्ट, रघुनाथ सिंह फरस्वाण, सुरेन्द्र सिंह झिंक्वाण, बलवंत सिंह कंडारी, पपेन्द्र सिंह कंडारी, ताजबर बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे, ढोल वादक प्रेमा आर्य, सतीश आर्य, श्याम सुंदर ने ढोल वादन किया।