गोपेश्वर: प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने ली बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह उन्मूलन की समीक्षा बैठक।
प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने ली बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह उन्मूलन की समीक्षा बैठक।
गोपेश्वर।
प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने बुधवार को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व बाल विवाह उन्मूलन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पुलिस और शिक्षा विभाग को ऑपरेशन मुक्ति के तहत रेस्क्यू कर स्कूलों में दाखिल कराए गए सभी 11 बच्चों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग को बाल श्रम व बाल विवाह को समाप्त करने के लिए विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम करने और बाल विकास विभाग को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लॉकों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद में बाल विवाह के दो मामलों में से एक मामले में 06 आरोपियों को सजा हुई है। जबकि एक मामले में सुनवाई चल रही है।