गोपेश्वर: भाषा विभाग के सचिव ने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश।
भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक।
गोपेश्वर।
उत्तराखंड भाषा विभाग के सचिव श्री विनोद प्रसाद रतूड़ी ने सोमवार को जनपद चमोली में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की अंतर विभागीय समन्वय स्थापित का विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है। ऐसे में बीते वर्षों के कार्यों का आंकलन कर विकास कार्यों को आगे बढाने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, नगरीय क्षेत्रों में पार्किंग निर्माण व साहसिक पर्यटन के लिये रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, फिश एग्लिंग की योजनाओं को तैयार करने की बात कही। कृषि, उद्यान और मत्स्य विभाग को मनरेगा व अन्य योजनाओं से समन्वय कर काश्तकारों को अधिक सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिये। उरेडा के अधिकारियों को ग्रीन ऊर्जा को लेकर ठोस कार्य योजना बनाने के आदेश दिए। बैठक में उन्होंने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बीस सूत्री कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने जनपद में किए जा रहे नवाचारी कार्यों के लिये मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह के कार्यों की सराहना की।