गोपेश्वर महाविद्यालय में दो दिवसीय योग कार्यशाला का हुआ समापन।
*गोपेश्वर महाविद्यालय में दो दिवसीय योग कार्यशाला का हुआ समापन*
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में दो दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया है।
समापन सत्र में प्रभारी प्राचार्य प्रो.स्वाति नेगी ने योग से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग हमारे भौतिक और आध्यात्मिक जीवन को पुष्ट करता है, जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है।
योग प्रशिक्षिका संगीता नेगी ने कहा कि योग आत्मा और परमात्मा का मिलन करवाता है, जो जीवन में जोड़ना सिखाता है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज प्रसाद नौटियाल ने कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों की दी हुई एक ऐसी धरोहर है जो विश्व कल्याण की राह दिखाती है। इसलिए योग को जीवन में उतारना आवश्यक है।
इस अवसर पर डॉ. विधि ढ़ौंडियाल, साक्षी फोनिया, अतुल, सुमित, अदिति, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे।