ब्रेकिंग: भालू के आतंक से व्यक्ति बुरी तरह घायल, स्तिथि गंभीर होने पर हायर सेंटर किया रेफर।
ब्रेकिंग: भालू के आतंक से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल, स्तिथि गंभीर होने पर हायर सेंटर किया रेफर।
गोपेश्वर।
चमोली जनपद के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम इराणी में भालू के आतंक से आनंद सिंह बुरी तरह घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आनन्द सिंह जंगल मे लकड़ी के लिए गया था। वही दोपहर लगभग 2 बजे घर वापस आते समय अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। बहुत देर तक आनंद सिंह भालू से लड़ता रहा। बहुत शोर करने के बाद भालू जंगल मे भाग गया। लेकिन तब तक भालू ने आनंद सिंह को बुरी तरीके से नोच लिया। आनंद सिंह की दाईं आंख पूरी तरह से जख्मी हो गई। साथ ही पूरे सिर पर बुरे तरीके से हमला कर गहरे घाव कर दिए। आनंद सिंह के बाएं हाथ की हथेली एवं पावों में भी गहरे घाव बने हैं।
गनीमत रही कि आनंद सिंह के पास मोबाइल फोन रहा और उन्होंने गावँ के युवा राजबीर सिंह एवम अपनी पत्नी को घायल अवस्था मे फोन मिलाया जो कि जंगल के दूसरी और घास काट रहे थे, और घटना की जानकारी दी । उसके बाद राजबीर द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई । उसके बाद गांव के अन्य लोग आनन्द सिंह को जंगल मे लेने गए और रात के 8 बजे गावँ पहुंचाया। उसके बाद ग्रामीणों ने रात में कुर्सी की सहायता से 4 किलोमीटर भेलतना पहुंचाया। ततपश्चात घायल व्यक्ति को रात्रि 2 बजे जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुँचाया। स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी और आज सुबह 108 के माध्यम से मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है।