गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित किया गया ई-रक्तकोष शिविर।
गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित किया गया ई-रक्तकोष शिविर।
गोपेश्वर।
रक्तदान जीवनदान अभियान के तहत रविवार को गोपेश्वर महाविद्यालय में ई-रक्तकोष पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। पंजीकरण शिविर में एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स एवं यूथ रेड क्रॉस के स्वयं सेवियों का ई रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया।
ई रक्तकोष पंजीकरण शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने समस्त स्वयंसेवियों को अनिवार्य रूप से रक्तदान करने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ आत्मिक आनंद मिलता है बल्कि शरीर की भी कई व्याधियां ठीक होती हैं। उन्होंने कहा कि मानव होने के नाते हमें हर जरूरतमंद को रक्तदान करना चाहिए तभी हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ अरविंद भट्ट, डॉ श्यामलाल बटियाटा, डॉ विधि ध्यानी, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ ललित तिवारी, डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ दर्शन सिंह नेगी सहित कई स्वयंसेवी उपस्थित थे।