*बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग व्यासी के पास मलबा आने से हुआ बाधित, 16 घण्टे बाद भी नही खुल पाया मार्ग।*
ब्रेकिंग: *बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग व्यासी के पास मलबा आने से हुआ बाधित, 16 घण्टे बाद भी नही खुल पाया मार्ग।*
ऋषिकेश। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देर शाम 4 बजे व्यासी-अटाली के बीच मलबा आने से बाधित हो गया था। 16 घण्टे बाद भी मार्ग नही खुल पाया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी है। आम जन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग खुलने भी अभी भी 3-4 घण्टे का और अधिक समय लग सकता है।