*चीन सीमा से लगे जोशीमठ के जुम्मा गांव के पास फटा ग्लेशियर, नदी का बढ़ा जलस्तर। देखें वीडियो *
बिग ब्रेकिंग: चीन सीमा से लगे गांव जोशीमठ के जुम्मा गांव के पास फटा ग्लेशियर, नदी का बढ़ा जलस्तर।*
जोशीमठ। एक तरफ जनपद में हो रही लगातार बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह जगह मलबा आने से अवरुद्ध हो रहा है तो वही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ से लगभग 60 किलोमीटर दूर जुम्मा गांव के पास लगभग सवा सात बजे के आस- पास ग्लेशियर फटने से पश्चिमी धौली नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया है।
Video Player
00:00
00:00
हालांकि अभी तक कोई नुकसान की सूचना नही है। लेकिन कागा के प्रधान पुष्कर राणा ने बताया कि जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और मलबे में एक बडे पत्थर के आकर जुम्मा पुल पर अटक गया, इसी कारण पुल को खतरा बना हुआ है और रात में बड़ा खतरा हो सकता है।