UKPSC द्वारा 5 मार्च को आयोजित होने वाली कनिष्ठ सहायक परीक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक।
चमोली। UKPSC द्वारा 5 मार्च को आयोजित होने वाली कनिष्ठ सहायक परीक्षा के लिए अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक की 05 मार्च,2023 को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जिले में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 5014 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें।