घर से नाराज़ होकर चली गयी महिला को पोखरी पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।


पोखरी/कर्णपयाग: घर से नाराज़ होकर चली गयी महिला को पोखरी पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।

दिनांक 04/11/2022 को वादी द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र मसौली पोखरी में अपनी पत्नी के दिनांक 01/11/2022 को घर से बिना बताए चले जाने पर राजस्व क्षेत्र में धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कराया जिसकी विवेचना नियमानुसार राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस के सुपुर्द होकर थाना पोखरी में नियुक्त एसआई शिवदत्त जमलोकी द्वारा ग्रहण की गई। प्रकरण महिला संबंधी गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा महिला की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक चमोली के निर्देशन में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा पीडिता की खोजबीन के भरसक प्रयास किए गए दौराने खोजबीन जानकारी मिली की उक्त पीड़िता ऋषिकेश हरिद्वार में कहीं रह रही है जिस पर उक्त मुकदमे के विवेचक द्वारा मुखबिर/सर्विलांस की सहायता से दिनांक 12/02/23 को ऋषिकेश/हरिद्वार में जाकर उक्त मुकदमे से संबंधित पीड़िता को खोजने का भरसक प्रयास किया गया परंतु पीड़िता के संबंध में कोई उल्लेखनीय जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। जब पीड़िता को अपने पुलिस द्वारा खोजे जाने की जानकारी हुई तो पीड़िता द्वारा स्वयं आज दिनांक 02/03/2023 को थाने पर उपस्थित होकर बताया कि वह घर से नाराज होकर अपनी रिश्तेदारी में हरिद्वार और ऋषिकेश में रह रही थी जब पुलिस द्वारा मुझे खोजे जाने की जानकारी हुई तो आज में स्वयं थाने पर आई हूं
पीड़िता को नियमानुसार बालिक होने की दशा में उसके पति के सुपुर्द किया गया।

#पुलिस_टीम

(1) उप निरीक्षक शिवदत्त जमलोकी
(2) हे0का0 महेंद्र
(3) का0 राजेंद्र एसओजी (तकनीकी सहायक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed