अच्छी ख़बर: गोपेश्वर महाविद्यालय में 18 मार्च को आयोजित होगी विकसित भारत युवा संसद*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 मार्च को विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने बताया कि युवाओं में संसदीय प्रक्रिया की जानकारी विकसित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ रचना टम्टा एवं नेहरू युवा अधिकारी राहुल डबराल ने बताया कि 18 से 25 वर्ष के युवा माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर युवा संसद में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत विषय पर युवाओं को एक मिनट का वीडियो बनाकर माई भारत पोर्टल पर अपलोड करना है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च तक रखी गई। युवा संसद को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।