ज्योतिर्मठ: पुलवामा शहीद दिवस पर प्राचार्य ने किया युवाओं से संवाद*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ.)प्रीति कुमारी के नेतृत्व में महाविद्यालय की शौर्य दीवार के सम्मुख शिक्षकों और छात्र -छात्राओं के द्वारा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर एडूसेट सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शहीदों और जांबाज़ सैनिकों की सेवा और बलिदान से ही भारत की एकता और अखंडता बनी हुई है और देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने महाविद्यालय के एन.सी .सी. कैडेट्स सहित सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे राष्ट्र की उन्नति और विकास के लिए अपना सर्वोत्तम समर्पण प्रदर्शित करें।
महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक है इसलिए इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के बारे में और छात्राओं के अधिकारों के बारे में भी विस्तार से सूचित किया। डॉ. पवन कुमार, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा ने भी व्यक्तिगत विकास, भारत गौरव योजना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समान नागरिक आचार संहिता आदि पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर डॉ. जी. के. सेमवाल, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. मोनिका सती, श्रीमती रचना आदि उपस्थित रहे।