ब्रेकिंग: नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोपी कोच को हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल।

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल न्यूज,
हरिद्वार।

थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म संबंधी मामले में नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मु.अ.स. 11/2025 धारा 64(2) च BNS व 5 ढ पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई व विवेचना प्रचलित है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए गए जिनको FSL भेजा जा रहा है। पीड़िता (महिला हाकी खिलाड़ी) का मेडिकल करवाया गया है।

नेशनल गेम्स की तैयारी के बीच नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार⤵️

नेशनल गेम्स की तैयारियों के बीच हरिद्वार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है और आरोपी कोच से पूछताछ की। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी कोच को जेल भेज दिया गया है।

रोशनाबाद स्टेडियम में चल रहा था कैंप:⤵️

उत्तराखंड में नेशनल गेम्स की तैयारियां जोरों पर हैं। हरिद्वार में हॉकी समेत कई खेलों का आयोजन होना है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैंप लगाए गए हैं। रविवार रात एक नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी ने सिडकुल थाने में अपने कोच के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोच गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।वही मामले में कोच से भी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया आगामी दिनों में रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। जिसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है। खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर चल रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। वहीं रविवार की रात पुलिस के होश तब उड़ गए जब एक नाबालिक महिला खिलाड़ी थाने पहुंची और उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कोच ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है।जिसके बाद तुरंत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

नाम पता आरोपी (पुरूष हाकी कोच)⤵️

भानूप्रकाश पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी वार्ड न 06 टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत उम्र 30 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *