गौचर नगर पालिका द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता में 40 टीमों ने किया प्रतिभाग, पतंजलि टीम रही प्रथम।

बदलता गढवाल: गौचर नगर पालिका द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता में 40 टीमों ने किया प्रतिभाग, पतंजलि टीम रही प्रथम।

गौचर : पालिका द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता में क्षेत्र की चालीस टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पतंजलि टीम ने प्रथम तथा काफल ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

रविवार को डायट के सभागार में आयोजित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल व पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न नामों से पंजीकृत चालीस टीमों ने परंपरागत अनाजों से बनाए गए व्यंजनों के साथ प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर पतंजलि टीम ने दस हजार की धनराशि प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। इसी प्रकार टीम काफल को द्वितीय स्थान मिलने पर बतौर पुरस्कार सात हजार की नगद धनराशि दी गई। तृतीय स्थान पर रही रस्याण टीम को चार हजार की नगद धनराशि दी गई। चौथा, पांचवा व छटवां स्थान प्राप्त करने वाली मोनाल,झबरी व घुगती टीमों को एक एक हजार की धनराशि का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में परंपरागत अनाजों को बढ़ावा दिए जाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारी पौराणिक संस्कृति को उजागर करने में मील का पत्थर साबित होगा। उनका कहना था कि आज हमरी वर्तमान पीढ़ी पश्चात संस्कृति के प्रति अग्रसित होकर तमाम बीमारियों को जन्म दे रही है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि परंपरागत अनाजों को बढ़ावा देकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने का काम करना चाहिए। पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं, अतिथियों, पालिका कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों से आज इस कार्यक्रम में परंपरागत अनाजों से बने पकवानों के साथ प्रतिभाग किया है निश्चित रूप से हमारी पौराणिक संस्कृति जीवंत हुई है। कार्यक्रम का संचालन पुष्कर चौधरी व राहुल बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर डायट के प्राचार्य लखपत बर्तवाल,66 आर सी सी के एडम सुरेंद्र लाल, सभासद सुरेंद्र लाल, अंजनी नेगी, ममता आर्य के अलावा पालिका के अवर अभियंता राजीव चौहान, प्रकाश शैली, नवीन टाकुली, कमलकांत कांडपाल, विपुल रावत, सुनील लिंगवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, जयकृत बिष्ट, पालिका के अधिशासी अधिकारी जे पी उनियाल,जीत सिंह चौहान आदि कई लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed