वन विभाग द्वारा वन भूमि में निवास कर रहे 486 परिवारों को खाली करने के दिए नोटिस को लेकर ब्लॉक प्रशासक ने वन मंत्री से की मुलाकात।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
देवाल(चमोली)।
हाल ही में वन विभाग द्वारा विकासखंड देवाल में वन भूमि में सन 1938 से रह रहे 486 परिवारों को खाली करने के नोटिस दिए हैं। ऐसे में उन लोगों के सामने संकट पैदा हो पैदा हो गया है। जिसको लेकर सोमवार शाम को देहरादून में प्रशासक और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में पत्र लिखकर अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वे सभी परिवार मुख्य रूप से 1938 से वन भूमि में बसे है और अब उनको वन विभाग द्वारा खाली करने का नोटिस दिया है। जबकि पूरे जनपद में में 2 हज़ार से ज्यादा परिवार है और विकासखण्ड देवाल में 486 परिवार हैं इस आदेश से उन परिवारों के सामने संकट आ गया है। उन्होंने कहा कि उसके बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर आदेशित किया कि जनहित को देखते हुए शिथिलता बरती जाय जिससे उन परिवारों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।