पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा 7 दिवसीय NSS शिविर का आयोजन, NSS विशेष शिविर का ओचक निरीक्षण।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योतिर्मठ।

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ का 7 दिवसीय NSS विशेष शिविर का शुभारंभ शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी ज्योतिर्मठ चमोली में 22 दिसंबर से शुरू हो चुका है कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ स्वागत गीत सरस्वती वंदना भाषण शास्त्रीय संगीत जागर सामूहिक नृत्य और विशेष अतिथियों का स्वागत के साथ किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाना नशा मुक्ति बाल विवाह साइबर अपराध मतदाता जागरूकता बैंकिंग जागरूकता से संबंधित रैली निकाली गई लोगों को जागरूक किया गया स्वयं सेविकाओं ने रविग्राम वार्ड सहित अन्य जगह पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए गए वही इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जैविक और अजैविक कूड़े के निस्तारण के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी गई।


राजकीय पीएम श्री इंटर कॉलेज ज्योर्तिमठ के साथ दिवसीय विशेष शिविर का आज ओचक निरीक्षण जनपद समन्वयक चमोली श्री जगदीश टम्टा द्वारा किया गया, शिविर प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला बहुगुणा की अध्यक्षता में, समर्पित कार्यक्रम अधिकारी अनीता नौटियाल, सहायिका शिवानी, दीप्ति कुमारी ग्रुप कमांडर तृप्ति कुमारी, कु भूमि और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट गोविंद घाट जोशीमठ के सम्मानित गुरुद्वारा प्रबंधन से सेवा सिंह सहायक हरवंश सिंह श्री मोनू सिंह राठौर श्री राजदेव मेहता एवं संपूर्ण गुरुद्वारा कर्मचारी समूह के सहयोग एवं सौजन्य से NSS का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सभी प्रकार के राष्ट्रीय सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षिक बौद्धिक क्रियात्मक साक्षरता बैंकिंग साक्षरता खेलकूद एवं पर्यावरण संरक्षण सहित सभी प्रकार की गतिविधियों का निरीक्षण जिला समन्वयक द्वारा किया गया।


NSS सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता NSS के जिला समन्वयक चमोली श्री जगदीश टम्टा ने प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला बहुगुणा के समर्पित कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता नौटियाल शिवानी दीप्ति गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब प्रबंधक सेवा सिंह तथा सभी समाज सेवियों, युवक मंगल दल गुरुद्वारा और विद्यालय स्टाफ सहित शिविर के उपस्थित 52 शिविरार्थी सहित सभी के उत्कृष्ट राष्ट्रीय सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षिक एवं समस्त गतिविधियों को सराहना करते हुए NSS शिविरार्थियों को राष्ट्र सेवा तथा समाज सेवा कर एक आदर्श नागरिक बनकर भविष्य में अग्रसर होकर राष्ट्रहित में अपना जीवन जी कर समाज सेवा की अपील की तथा सच्ची सेवा से अलग पहचान बनाने की प्रेरणा शिविरार्थियों को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed