*बारिश और बर्फबारी के चलते रोकी गई श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा।*
बदलता गढ़वाल(25मई2023)। *बारिश और बर्फबारी के बीच एक दिन लिए रोकी गई श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा।*
जोशीमठ। श्री हेमकुंड साहिब में लगातार कल से हो रही बारिश व बर्फवारी के कारण आज दिनांक 25/05/2023 के लिए यात्रा रोक दी गयी है। हेमकुंड जाने वाले सभी यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिगत घांघरिया में ही रोक दिया गया है।
चमोली पुलिस की आप सभी से अपील की है कि कल की यात्रा के दृष्टिगत मौसम के अनुसार आज सांयकाल निर्णय लिया जायेगा। यात्रा करते समय बच्चों व बुजर्ग व्यक्तियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।