एस. एस. बी. ग्वालदम में हर्षोल्लास के साथ की गई विश्वकर्मा की पूजा अर्चना। ।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चंदोला।
आज मंगलवार को प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में अनिल कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक की उपस्थिति में संस्थान के मोटर परिवहन परिसर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक द्वारा संस्थान के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों एवं प्रशिक्षुओ को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विश्वकर्मा भगवान को विश्व का प्रथम इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से कार्यों में कुशलता व समृद्धि आती है तथा शिल्पकार यांत्रिकी और तकनीकी के कार्यों से जुड़े लोगों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा अवश्य की जानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षु के साथ- साथ कार्मिकों के परिवारजन भी उपस्थित रहे।