गोपेश्वर: गोपेश्वर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस*
*गोपेश्वर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस*
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को विश्व रेड क्रॉस दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेएंट के विचारों पर चर्चा की गई तथा साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी के सिद्धांतो, आदर्शों एवं उद्देश्यों पर भी वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। इसलिए रेड क्रॉस के प्रत्येक स्वयंसेवी को प्राकृतिक आपदा, महामारी एवं युद्ध के समय प्राणीमात्र की सेवा के तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलदीप नेगी, प्रो. स्वाती नेगी, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. डी.एस. नेगी, डॉ. एस.एल. बटियाटा, डॉ. विधि ढौंडियाल, डॉ. संध्या गैरोला, डॉ. रचना टम्टा, डॉ सुदीप्ता, डॉ ममता असवाल, डॉ चंद्रेश जोगेला, डॉ सबज कुमार, डॉ भावना मेहरा, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ हर्षी खंडूरी आदि उपस्थित रहे।