*महिलाएं अब घर बैठे करा सकेंगी अपनी शिकायत दर्ज*


*महिलाएं अब घर बैठे करा सकेंगी अपनी शिकायत दर्ज*

चमोली।महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी सहायता को प्राथमिकता देते हुए जनपद के सभी थानों की #महिला_हैल्पडैस्क में नियुक्त कर्मियों को प्रदान किए गये स्मार्टफोन

महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता को प्राथमिकता में रखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह महोदया द्वारा आज दिनाँक 29.03.2023 को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद के सभी थानों की महिला हैल्पडैस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मिचारीगणों को गौराशक्ति मॉड्यूल के क्रियान्वयन को औऱ अधिक बढ़ाए जाने एवं पीड़ित महिला तक तत्काल सहायता पहुँचाने के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही प्रत्येक थाने में महिला हैल्पडैस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मिचारीगणों को एक-एक स्मार्टफोन सिम के साथ प्रदान किया गया, जिन पर दिये गए फोन नम्बर पर महिलाएँ अपने साथ होने वाले अपराधों की शिकायत बिना थाने पर आये ही दर्ज करा सकेंगी।

महोदया द्वारा सभी थानों पर महिला हेल्पडेस्क में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि उक्त मोबाइल फोन का प्रयोग #उत्तराखंड_पुलिस_एप के अंर्तगत #गौरा_शक्ति_मॉड्यूल पर आने वाली शिकायतों व महिला संबंधी शिकायतों के निवारण हेतु किया जाएगा साथ ही महिला संबंधी शिकायत आने पर तत्काल संबंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा पीड़ित महिला की मदद की कार्यवाही जाएगी।

महिलाओं की सहायतार्थ जनपद के सभी थानों को प्रदान किये गए फोन नम्बर की सूचीः-

1- थाना गोपेश्वर
9258199246

2- कोतवाली चमोली
9258199247

3- कोतवाली जोशीमठ
9258199248

4- कोतवाली कर्णप्रयाग
9258199249

5- थाना पोखरी
9258199250

6- थाना गैरसैंण
9258199251

7- थाना थराली
9258199252

8- थाना नन्दानगर
9258199253

9- थाना गोविन्दघाट
9258199254

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed