*बिना सत्यापन कराएं उत्तराखंड में रहना पड़ेगा भारी।*।
*उधम सिंह नगर पुलिस की ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत सत्यापन अभियान में बड़ी कार्यवाही, चालान के रूप में वसूला 1.40हजार रुपये।*
👉🏻बिना सत्यापन कराएं उत्तराखंड में रहना पड़ेगा भारी।
बिना सत्यापन के ऊधम सिंह नगर में रहने वालों का काटा चालान व की गई गिरफ्तारी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के निर्देशानुसार उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा बिना सत्यापन के उत्तराखंड में रहने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कुल 330 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
जिसमें बिना सत्यापन कराए रहने पर 7 व्यक्तियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई और 55 व्यक्तियों को विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
बिना सत्यापन किराए रहने पर वसूला गया 1,40,,000 रुपए का संयोजन शुल्क।