चमोली: बाह्य जनपदों से जारी शस्त्रों का होगा सत्यापन, अनियमिताओं पर जाएंगे जेल।
बाह्य जनपदों से जारी शस्त्रों का होगा सत्यापन, अनियमिताओं पर जाएंगे जेल।
गोपेश्वर। विगत दिनों श्री बद्रीनाथ धाम में जनपद हरिद्वार से निर्गत लाइसेंसी पिस्टल से फायर की जाने की घटना को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव महोदया ने गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने थाना क्षेत्र में समस्त शस्त्र धारकों विशेषकर उन शस्त्र धारकों का शत प्रतिशत सत्यापन कर लें जिनका लाइसेंस गैर जनपद से जारी है। लाइसेंस की शर्तों का किसी प्रकार से उल्लंघन किए जाने की दशा में शस्त्र धारक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम में घटित फायरिंग की घटना को संवेदनशीलता की दृष्टि से समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मर्यादा चलाने हेतु निर्देशित किया गया।